Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप

On: May 1, 2025 1:30 PM
Follow Us:
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप
---Advertisement---

Giridih News : गावां प्रखंड से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत मासूम रोडवेज जेएच 11 एआर 1137 पिहरा से गिरिडीह तक चलती है। गुरुवार की सुबह 8 बजे बस के सामने खड़े भाजपा नेता चंद्रिका यादव ने बस पर छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों व विकलांगों से किराया वसूलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भोले-भाले बस मालिक ने मुख्यमंत्री ग्रामीण वाहन योजना के तहत परमिट ले रखा है। बस के परिचालन में काफी लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री वाहन बस को किराये पर न भेजकर दूसरी पुरानी बस भेज दी गई और पात्र यात्रियों से पूरा किराया वसूला गया।

जबकि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना वाहन को बुक कर दूसरे जगह भेजने का कोई नियम नहीं है। जब इसका विरोध किया गया तो कंडक्टर ने एक भी बात नहीं सुनी। इस संबंध में गिरिडीह डीटीओ कार्यालय में भी शिकायत की गई है।बताया जाता है कि बस पर छोटे अक्षरों में मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी इसलिए लिखा जाता है, ताकि यात्रियों को पता न चले कि यह बस उक्त योजना के तहत चलाई जा रही है।बस के अगले हिस्से पर बड़े अक्षरों में मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी लिखने का प्रावधान है।

लेकिन बस मालिक ने नियमों की अनदेखी की है और नाम भी नहीं लिखा है। मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी का संचालन गवां से भी किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। मासूम रोडवेज में यात्रा कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से जब पूछा गया कि क्या उनसे किराया लिया गया है.

Also Read : Dhanbad News : धनबाद में कायरासंस ज्वेलर्स का उद्घाटन

पूछे जाने पर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। इससे साफ साबित होता है कि बस मालिक और कन्डेक्टर योग्य यात्रियों से भी मनमाना किराया वसूल रहे हैं। भाजपा नेता ने जिला उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment