Jharkhand News: बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 5 हटिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा यह हटिया स्थानीय विस्थापितों को रोजगार के उद्देश्य से सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शनिवार) लगाने की अनुमति दी गई है। लेकिन अब दुकानदारों ने इसे सप्ताह में पांच दिन तक लगाने की मांग उठाई है।
विवाद उस समय और तेज हो गया जब हटिया में दुकान लगाने वाले फल, सब्जी और मछली विक्रेताओं ने तीन दिन की अनुमति को अपर्याप्त बताते हुए कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह से मुलाकात की। दुकानदारों ने विधायक के समक्ष अपनी मांग रखी कि हटिया को तीन की बजाय पांच दिन लगाया जाए और साथ ही हटिया परिसर में सफाई की व्यवस्था की जाए।
हंगामे की जड़ में यह तर्क भी है कि दुकानदारों से प्रति दुकान 30 से 40 रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जो क्षेत्रफल के अनुसार तय है। विक्रेताओं का आरोप है कि, “हमसे महीने भर का पैसा लिया जाता है और हमें रसीद भी दी जाती है, फिर भी केवल तीन दिन दुकान लगाने की अनुमति क्यों?”
Also Read: Bokaro सेक्टर 5 हटिया को लेकर विवाद, दुकानदारों ने हटिया पांच दिन लगाने की मांग उठाई
वहीं, हटिया का संचालन कर रही विस्थापित समिति, जो बीएसएल से अधिकृत है, का कहना है कि शुल्क उन्हीं दिनों के लिए लिया जाता है जब हटिया लगती है। समिति का दावा है कि वे बीएसएल के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि हटिया का यह स्थल बोकारो स्टील प्लांट के अधिग्रहित क्षेत्र में आता है, जिसे विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार के उद्देश्य से ही अस्थायी रूप से बाजार संचालन के लिए उपलब्ध कराया गया है।