Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

धनबाद में चौकीदार बहाली की दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

On: April 8, 2025 3:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Dhanbad: चौकीदार बहाली की प्रक्रिया में देरी से नाराज अभ्यर्थी सोमवार को सड़कों पर उतर आए। अभ्यर्थियों ने रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और जल्द से जल्द दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग की।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि जिले में चौकीदार के 330 पदों पर बहाली की प्रक्रिया दो महीने पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक धनबाद का सेकेंड लिस्ट जारी नहीं किया गया है। इस कारण कई पद खाली रह गए हैं और अभ्यर्थियों में भारी मायूसी है।

टुंडी प्रखंड से आए अभ्यर्थी चिंतामणि मंडल ने बताया कि लगभग 98 से अधिक पद अब भी रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में तो तीसरी सूची तक जारी हो चुकी है, लेकिन धनबाद में दूसरी लिस्ट भी नहीं आई है। उन्होंने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को लंबे समय से इंतजार कराया जा रहा है।

अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि इस मुद्दे को कई बार एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) और उपायुक्त के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही संतोषजनक जवाब मिला है।

Also Read: वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ जामताड़ा में मुस्लिम मंच का ज़बरदस्त प्रदर्शन, हजारों लोगों ने किया सड़कों पर मार्च

धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दूसरी सूची जारी नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

प्रदर्शन के कारण रणधीर वर्मा चौक पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्रशासन की ओर से हालांकि अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट: महेश कुमार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment