Ranchi Tapovan Mandir : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज (14 अप्रैल 2025) राजधानी रांची में ऐतिहासिक श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सीएम के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ मंदिर का शिलान्यास किया.
मंदिर में सीएम के आगमन को लेकर मंदिर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. आपको बता दें, राजधानी के इस ऐतिहासिक श्री राम जानकी तपोवन मंदिर का जीर्णोद्धार करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
आज रांची स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के शुभ अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ। आने वाले समय मे भव्य बनेगा श्री राम जानकी तपोवन मंदिर। आज इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। pic.twitter.com/zU6C6gs6zf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 14, 2025
मंदिर के शिलान्यास के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता की आस्था को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया है.हम इस विश्वास को भी आगे बढ़ा सकेंगे। आपको बता दें, सीएम हेमंत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ”आज रांची में ऐतिहासिक श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुआ. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद.”
Also Read : शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गये युवक की शराब पीने से मौत