Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Jharkhand News: रामदास सोरेन के आवास पर सीएम हेमंत सोरेन का आगमन, प्रशासन अलर्ट

On: August 20, 2025 2:18 PM
Follow Us:
रामदास सोरेन के आवास पर सीएम हेमंत सोरेन का आगमन, प्रशासन अलर्ट
---Advertisement---

Jharkhand News: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास जमशेदपुर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे.

सीएम के दौरे को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. मंगलवार सुबह से ही घोड़ाबांधा आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जमशेदपुर के डीडीसी नागेंद्र पासवान, सिटी एसपी कुमार शिवसी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सुबह 12:10 बजे कांके आवास से प्रस्थान करेंगे और 12:35 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर 1:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर सुनारी एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसके बाद दोपहर 1:10 बजे वे सीधे घोड़ाबांधा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1:20 बजे देर रात. रामदास सोरेन के आवास पहुंचेंगे.

आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री सबसे पहले स्वर्गीय रामदास सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद वह अपने परिवार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान रामदास सोरेन की पत्नी सूरज मणि सोरेन, बड़े बेटे सोमेश सोरेन, छोटे बेटे रॉबिन सोरेन, बेटी रेनू सोरेन और दामाद अर्जुन हेमराम भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: Garhwa News: सहायक शिक्षक की पिटाई से चौथी कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती है.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment