Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeझारखंडAmbedkar Jayanti 2025 : सीएम हेमंत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, अध्यक्ष और बीजेपी...

Ambedkar Jayanti 2025 : सीएम हेमंत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Ambedkar Jayanti 2025 : मंगलवार (14 अप्रैल, 2025) को भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती है। इस मौके पर देश के दिग्गज नेता, अलग-अलग पार्टियों के नेता और लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस मौके पर देश के दिग्गज नेता, अलग-अलग पार्टियों के नेता और लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राजधानी रांची के डोरंडा स्थित भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचकर सीएम हेमंत ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, ‘संविधान की किताब के जरिए देश को मजबूती, समता और समानता का अधिकार दिलाने वाले संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। जय भीम! जय जोहार!’

इस मौके पर झारखंड कांग्रेस ने डोरंडा के अंबेडकर चौक से मेकॉन चौक, डोरंडा पोस्ट ऑफिस होते हुए राजेंद्र चौक तक मानव श्रृंखला बनाई.जिसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, नेता बंधु तिर्की समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.इस दौरान प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी नेताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रांची विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जयसवाल समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी राजधानी के डोरंडा स्थित अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Also Read : Ranchi Tapovan Mandir : सीएम हेमंत सोरेन ने श्री राम जानकी तपोवन मंदिर का किया शिलान्यास

सीपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि ‘आज सामाजिक न्याय के प्रणेता और संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डोरंडा के अंबेडकर चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.उनका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। डॉ. अम्बेडकर सिर्फ इतिहास नहीं हैं, वे आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा हैं। उनके बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments