Dhanbad News: धनबाद शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास को लेकर आज उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पहुंच पथों का भी सौंदर्यीकरण करना है.
हर चौक पर सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए साइट के साथ-साथ यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। उन्होंने सभी चौक-चौराहों पर एक समान साइन बोर्ड लगाने, सड़क से होर्डिंग हटाने और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कम रखरखाव, बेहतर स्थिरता और सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर सौंदर्यीकरण करना है. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए चौक पर बेहतर दृश्यता बनाए रखने, चौक को स्टेनलेस स्टील ग्रिल से घेरकर आकर्षक बनाने, प्रत्येक चौक के लिए अलग थीम निर्धारित करने और एक समान होलोग्राम लगाने का सुझाव दिया।
बैठक में सिटी सेंटर, मेमको मोड़, बिरसा चौक, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, जेपी चौक बैंक मोड़, सूर्यदेव सिंह चौक, पॉलिटेक्निक जंक्शन बेकारबांध सहित अन्य चौक चौराहों पर गोल चक्कर और द्वीप का सौंदर्यीकरण, स्पष्ट सड़क चिह्न, पार्किंग के साथ लैंडस्केप, बोलार्ड के साथ फुटपाथ, स्मार्ट ट्रैफ़िक पोस्ट, रेलिंग और लैंडस्केपिंग के साथ मध्य रेखा पर पेंटिंग, ग्रीन कॉरिडोर, बिलबोर्ड प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, ज़ेबरा क्रॉसिंग, फुटपाथ सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
Also Read: Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री अनूप कुमार सामंता एवं अन्य उपस्थित थे.