Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: जैप-3 वाहिनी में पारण परेड में शामिल हुई उपायुक्त माधवी मिश्रा

On: May 23, 2025 5:01 PM
Follow Us:
जैप-3 वाहिनी में पारण परेड में शामिल हुई उपायुक्त माधवी मिश्रा
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर स्थित जैप-3 वाहिनी में आयोजित बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के अंतिम चरण में शुक्रवार को पारण परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. माइकल राज एस ने सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सभी कांस्टेबलों को शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि शुक्रवार को आयोजित पासिंग परेड में जैप-3 वाहिनी में आईआरबी और एसआईआरबी के कुल 82 सिपाहियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 30 पुरुष और 52 महिलाएं शामिल थीं. इन सभी प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया। जिसके बाद प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान सभी 82 कांस्टेबलों को कर्तव्य परायणता की शपथ भी दिलाई गई। पारण परेड के बाद अतिथियों द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Also Read: गंगा दामोदर के कोच से अंग्रेजी बरामत, एक शराब तस्कर गिरफ्तार

मौक़े पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, जैप-3 के समदेष्टा (कमांडेंट) हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी समेत जैप-3 के कई पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment