Dhanbad News: धनबाद जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त आदित्य रंजन और धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सिंदरी अनुमंडल में बने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान इंदिरा चौक में बने पूजा पंडाल का जायजा लेते हुए दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को सभी सरकारी मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने का आदेश दिया।

इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग गैलरी का निर्माण, आपातकालीन सेवाओं के स्वयंसेवक और मोबाइल नंबर लगाने की बात कही गई। धनबाद के उपायुक्त ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध रखने को कहा गया है।
उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से पूजा पंडालों और उसके आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। मार्ग में पड़ने वाले सभी पूजा पंडालों और मेलों का निरीक्षण किया गया। यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की गई ताकि भीड़भाड़ वाले समय में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Also Read: नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के ठिकानों पर ACB की छापेमारी
वही इस मार्च के दौरान धनबाद जिला प्रशासन धनबाद के एसडीएम राजेश कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार, बोरागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह साथ में मौजूद थे।





