Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: धनबाद में पूजा समितियों को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार, जानिए क्या हैं पूरी खबर

On: September 20, 2025 4:56 PM
Follow Us:
धनबाद में पूजा समितियों के लिए तीन श्रेणियों में अंक तय
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा समितियों को साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, संसाधन एवं सुलभता के लिए अलग-अलग अंक दिए जाएंगे। सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली और प्रथम आने वाली पूजा समिति को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पूजा समितियों के लिए साफ-सफाई एवं संसाधन व सुविधा के लिए 30-30 अंक तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।

पंडाल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई गीला और सूखा कचरे के लिए निर्धारित डस्टबिन, समय समय पर कचरा उठाव, स्वचालित शौचालय/हैंडवॉश की उचित सुविधा, महिला-पुरुष के लिए अलग – अलग शौचालय की व्यवस्था तथा चिन्हित विसर्जन स्थल में पूजा कमेटी द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

सुरक्षा व्यवस्था में फायर सेफ्टी (फायर एक्सटिग्विशर, रेत/पानी की बाल्टी) की उपलब्धता, प्रवेश/निकास द्वार पर्याप्त चौड़े और अवरोध रहित तथा भीड़ प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड/स्वयंसेवकों की तैनाती, आपातकालीन व्यवस्था (एम्बुलेंस/पुलिस संपर्क) उपलब्ध है या नहीं, पूजा पंडाल एवं मेला की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही है या नहीं, महिला पुरुष के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार, पूजा पंडाल में हेल्प डेस्क, माइकिंग, फर्स्ट एड किट तथा मेडिकल कियोस्क की व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों से निपटने एवं निगरानी के लिए स्टेज व्यवस्था की व्यवस्था के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

वही संसाधन एवं सुगमता की श्रेणी में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों हेतु रैंप/सुगम मार्ग उपलब्ध है या नहीं, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षित एवं व्यवस्थित विद्युत व्यवस्था, बैठने/आराम करने की सुविधा, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पंडाल के चारों ओर पूजा पंडाल के लिए तय किया गया रोड मैप से संबंधित साइन बोर्ड तथा पंडाल के चारों ओर “क्या करना है और क्या नहीं करना है” से संबंधित साइन बोर्ड के लिए 5 – 5 अंक निर्धारित है।

Also Read: Dhanbad News: धनबाद के शांति टावर स्थित पूजा भंडार की दुकान में लगी आग

 

सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा समिति को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाली समिति को 50,000 रुपये, तीसरे स्थान पर आने वाली समिति को 20,000 रुपये तथा चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाली पूजा समितियों को 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

वही धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने आगे कहा दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आगमन के लिए जिले के सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 25 बिंदुओं का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का शपथ पत्र देना होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment