Ramgarh News: पतरातू में महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू हो चुकी हैं और विभिन्न राजनीतिक दल और विस्थापित नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगातार ग्रामीणों को भड़काने का काम कर रहे हैं. वही जदयू के युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विस्थापित नेता लगातार ग्रामीण विकास योजनाओं का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग एनटीपीसी पावर प्लांट के छाई बांध के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
इसलिए भूषण उरांव के नेतृत्व में लोग इसे पूरा समर्थन दे रहे हैं, ग्रामीणों का साफ कहना है कि प्लांट लगेगा तो हमें यहीं रोजगार मिलेगा, कुछ लोग अपना निजी स्वार्थ साधने में लगे हैं. एनटीपीसी पावर प्लांट खुलने से हम ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, पलायन की स्थिति खत्म होगी, ग्रामीणों ने झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
Also Read: Bettiah News: पीएम के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बनाई रणनीति
आज गेगदा मोड़ के पास के ग्रामीणों ने इसका समर्थन किया है. दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि प्लांट लगने से हमारे लोगों का पलायन रुकेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
अनुज कुमार | रामगढ़/झारखंड