Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का DRM ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर अधिकारियों को लगाई फटकार

On: May 12, 2025 6:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Asansol: आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) चेतनानंद सिंह ने सोमवार को कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर उन्होंने गहरा असंतोष जताया और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

डीआरएम श्री सिंह ने स्टेशन की दीवारों पर लगे अवैध पोस्टर और स्टीकर देखकर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन नवनिर्मित स्टेशन भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी दो से तीन महीनों में भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और भव्य रूप से स्टेशन की शोभा बढ़ाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को “दुल्हन की तरह सजाया जाएगा”। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा शीघ्र ही शुरू की जाएगी। नवनिर्मित भवन के चालू होने के बाद पुराने प्रतीक्षालय को तोड़कर वहां दुकानों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखें, पान, गुटखा या खैनी खाकर यहां-वहां न थूकें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

Also Read: फेसबुक पर हुआ प्यार बना मौत की वजह, प्रेमी से नाराज़गी के बाद युवती ने की आत्महत्या

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल समन्वयक राजीव रंजन, एईएन मुनेश पांडे, सीतारामपुर के IOW शिवकुमार, कुमारधुबी स्टेशन प्रबंधक एस. के. पाठक, बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर हाईवा सिंह, अवधेश पासवान सहित कई वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment