Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

मां के भजन से गूंजता रहा गिरिडीह का दुर्गा मंडप, भक्तों ने मांगा सुख-समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद

On: April 5, 2025 6:36 AM
Follow Us:
गिरिडीह का दुर्गा मंडप
---Advertisement---

Giridih News : गिरिडीह में चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा के अवसर पर शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को अष्टमी पूजा बड़े धूमधाम से की गई। गिरिडीह के चैती दुर्गा मंडपों में सुबह से ही देवी मां के आठवें स्वरूप की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी.

गिरिडीह शहर के गांधी चौक के छोटकी दुर्गा मंडल, कोलडीहा दुर्गा मंडल समेत कई दुर्गा मंडलों में भक्तों ने जय कारा कर माता का आह्वान किया. और चुनरी चढ़ाने के साथ ही प्रसाद भी चढ़ाया।इस दौरान मंडप को फूलों और लाइटों से सजाया गया था. वहीं, दूसरी ओर नवरात्रि के भजन भी भक्तों के कानों में रस घोल रहे थे. आए नवरात्र के मैया के….लाल चुनरी चढ़ाऊ…जैसे भजन भक्तों का उत्साह बढ़ा रहे थे।

Also Read : SC ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

कमोवेश युवाओं, युवतियों व महिलाओं की भीड़ मां की भक्ति में लीन दिखी. देवी मां के मनोहारी रूप का दर्शन कर हर कोई झोली फैलाकर उनसे सुख-समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद मांगता नजर आया।सुबह से शुरू हुई अष्टमी पूजा दोपहर तक जारी रही। और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उत्सुक दिखाई दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment