Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bokaro News: बोकारो सदर अस्पताल की जांच में मिलीं एक्सपायरी दवाएं

On: August 24, 2025 12:07 PM
Follow Us:
बोकारो सदर अस्पताल की जांच में मिलीं एक्सपायरी दवाएं
---Advertisement---

Bokaro News: निरीक्षण के लिए बोकारो सदर अस्पताल पहुंचे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा सदर अस्पताल की हालत देखकर अस्पताल के अंदर सिविल सर्जन पर बिफर पड़े. कई महत्वपूर्ण दावों की अवधि समाप्त होने पर सिविल सर्जन को फटकार लगायी गयी

इसके साथ ही कई जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण करने वाला रेफ्रिजरेटर खराब या अच्छी स्थिति में नहीं पाए जाने पर अन्य संसाधनों के रख-रखाव को लेकर सिविल सर्जन की जमकर क्लास लगाई। शनिवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. अस्पताल के अंदर ऐसी स्थिति देख उन्होंने मौके पर ही बोकारो सिविल सर्जन की क्लास लगायी.

उन्होंने साफ कहा कि इतनी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं यहां पड़ी हैं, समय रहते दूसरे अस्पताल को देते तो फायदा होता, लेकिन ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन दवाओं में सरकारी पैसा लगा है, जिसे प्राप्त करना बहुत मुश्किल है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए जिम्मेदारी तय की जाए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’ उन्होंने अस्पताल भवन से हो रहे सीपेज पर भी चिंता जताई और इसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Bhojpur News: जिंदा महिला को मतदाता सूची में मृत घोषित कर दिया, आरा से चौंकाने वाली खबर

उन्होंने कहा है कि संसाधन रहते हुए भी उसका उपयोग नहीं हो सके तो फिर यह गंभीर विषय है इमरजेंसी के वक्त कई बार डॉक्टर की उपलब्धता नहीं होनी की शिकायत मिलने के सवाल पर कहा कि उसके लिए शिकायत केंद्र भी है लोग संपर्क कर सकते हैं उसकी शिकायत होगी तो निश्चित रूप से उस पर संज्ञान लिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment