Dhanbad News : स्वास्थ्य विभाग ने धनबाद के मशहूर असर्फी हॉस्पिटल पर 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना आयुष्मान भारत योजना में अनियमितता के आरोप में लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जांच की और पाया कि अस्पताल ने गलत दावा किया है, जिसके बाद यह दंडात्मक कार्रवाई की गई. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अस्पताल को पत्र भेजकर राशि जमा करने का निर्देश दिया है और रिमाइंडर भी भेजा गया है.
उधर, अस्पताल प्रबंधन ने इस जुर्माने को अनुचित बताया है. असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ हरेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा, ”बीमा एजेंसी ने जानबूझकर क्लेम खारिज कर दिया है.अस्पताल पिछले 20 महीनों से आयुष्मान योजना के तहत काम कर रहा है और इस दौरान कई बड़ी हृदय सर्जरी भी की गई हैं।
Also Read : Jharkhand Weather News : इस दिन झारखंड के सभी जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी