Hazaribagh: हजारीबाग में आज धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम देखने को मिला, जब श्री शिव परिवार, दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, जिससे नगर का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।
शोभायात्रा जैसे ही नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और जगह-जगह शीतल शरबत वितरण कर सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। स्वागत स्थल को रंग-बिरंगे फूलों, ध्वजों और धार्मिक बैनरों से सजाया गया था, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
महोत्सव में पधारे प्रमुख आचार्य का श्रद्धा व आदरपूर्वक शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही, अन्य गणमान्य अतिथियों और आयोजन समिति से जुड़े विशिष्टजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य अनुशासन और समर्पण के साथ सेवा में लगे रहे।
यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने इस मौके पर कहा, “यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमें इस महायज्ञ में सेवा का अवसर मिला। हमारी संस्था सदैव ऐसे पुण्य कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में सचिव रितेश खंडेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, जय प्रकाश खंडेलवाल, विकाश केशरी, संजय कुमार, विवेक तिवारी, राजेश जैन, प्रणीत जैन, कैलाश कुमार, गौतम कुमार, वर्षा जैन, और डॉ. बी वेंकटेश समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। हजारीबाग यूथ विंग की पहल ने न केवल श्रद्धालुओं के बीच प्रसन्नता और उत्साह जगाया, बल्कि आने वाले समय में और भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरणा दी।