Bermo: बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर ढोरी स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रधान कार्यालय में रविवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक एवं बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विधायक अनूप सिंह की माता एवं पूर्व विधायक रानी सिंह ने की। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान) के केंद्रीय सचिव दिगंबर महतो ने अपने साथियों टेकलाल महतो, टीकू महतो, कार्तिक महतो, जानकी महतो और हरलाल महतो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रानी सिंह ने सभी को पुष्पगुच्छ, फूल माला, अंगवस्त्र और कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “दिगंबर महतो मेरे तीसरे बेटे समान हैं। 14 वर्षों के वनवास के बाद आज वे कांग्रेस परिवार में फिर से लौटे हैं। यह सिर्फ घर वापसी नहीं, बल्कि भावनात्मक पुनर्मिलन है।” उन्होंने कहा कि पूरे बेरमो के लोग उनके लिए बेटे और पोते के समान हैं।
उन्होंने कहा कि दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के अंतिम संस्कार के समय जिस प्रकार पूरे क्षेत्र ने सहभागिता निभाई, वह उनके परिवार के प्रति लोगों के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “पार्टी से अलग होने के बाद भी दिगंबर महतो ने कभी कांग्रेस के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। यही सच्ची निष्ठा है।”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिगंबर महतो ने कहा, “स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह मेरे गुरु और अभिभावक थे। कांग्रेस से जाना मेरा त्याग नहीं, बल्कि सीखने की एक प्रक्रिया थी। आज मैं पूरी निष्ठा से आजीवन सदस्यता ले रहा हूं। जब विधायक अनूप सिंह ने 22 मई को मुझसे आग्रह किया, तो मैंने उसी समय घर वापसी की बात कह दी थी।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनकी सोच में कोई भेद नहीं है। अब वे पूरी मजबूती से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बीएंडके क्षेत्र के अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार तथा बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छेदी नोनिया ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के सचिव शिवनंदन चौहान ने किया।
समापन पर मजदूर नेता दिवंगत महेंद्र कुमार विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।
Also Read: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित
इस मिलन समारोह ने न केवल पुराने साथियों को फिर से एक मंच पर लाया, बल्कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया।