Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर में टाटा स्ट्रक्चरा ट्यूब्स की नई मिल का उद्घाटन

On: August 23, 2025 11:34 AM
Follow Us:
धनबाद के गोविंदपुर में टाटा स्ट्रक्चरा ट्यूब्स की नई मिल का उद्घाटन
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर स्थित टाटा स्टील की नई एंटी-रस्ट पाइप मिल का जविलास रिसॉर्ट में औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस नई मिल के चालू होने से संक्षारण प्रतिरोधी टाटा स्ट्रक्चरा ट्यूब पाइप का उत्पादन काफी बढ़ जाएगा। जिससे न सिर्फ धनबाद बल्कि पूरे झारखंड के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. उपभोक्ता अब अपने घरों में लकड़ी की जगह जंगरोधी स्टील का यह फ्रेम लगा सकेंगे।

नई मिल का उद्घाटन धनबाद के गोविंदपुर स्थित टाटा स्टील लिमिटेड के ट्यूब्स डिवीजन के कार्यकारी प्रभारी संजय एस साहनी, शिव शंभू कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शंभुनाथ अग्रवाल, निदेशक नंदलाल अग्रवाल समेत टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के कार्यकारी प्रभारी संजय एस साहनी ने टीवी 45 न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि भारत विकास की राह पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में लकड़ी के विकल्प के तौर पर हमारे जंगरोधी स्टील पाइप की मांग बढ़ जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज यहां इस नये मिल का उद्घाटन किया गया, जिससे न सिर्फ धनबाद बल्कि पूरे झारखंड के उपभोक्ताओं को लाभ होगा.

Also Read: Deoghar News: चितरा-बासुकीनाथ व जोड़ामो रेल लाइन पर 1028 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार

उन्होंने बताया कि हम इस जंगरोधी स्टील पाइप के जरिए लकड़ी की जगह लेंगे, जिससे काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या कम हो जाएगी. शिव शंभू कॉमर्शियल के निदेशक नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि समय बदल रहा है. लकड़ी का उपयोग धीरे-धीरे कम हो रहा है, इसका विकल्प टाटा स्टील का नया जंगरोधी पाइप है। इससे तैयार फ्रेम इको-फ्रेंडली होने के साथ-साथ अनोखा और मजबूत उत्पाद होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment