Dhanbad News: खबर झारखंड के झरिया से है जहां टाटा कंपनी झरिया डिवीजन द्वारा डुमरी 16 नंबर और 5 नंबर पहाड़ी मोहल्लों की बिजली और पानी की आपूर्ति काट दिए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है।लोगों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले उनके पूर्वजों ने अपनी जमीन टाटा कंपनी को इस शर्त पर दी थी कि वह उन्हें पानी, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी।
लेकिन, प्रबंधन उनकी ज़मीन का इस्तेमाल कर रहा है और कंपनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को रोक रहा है। इसी क्रम में मोहल्ला संख्या 16 और 5 की बिजली आपूर्ति काट दी गई। बिजली कटौती के कारण इलाके में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है।
Also Read: Gumla News: सड़क निर्माण के दौरान उड़ रही धूल पर विधायक जिग्गा सुसारन नाराज
इससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने टाटा के जीएम संजय राजौरिया से बात कर ग्रामीणों को तत्काल बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। जीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नवंबर माह तक बिजली और पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा।