Jharkhand IAS Transfer 2025: झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस का तबादला किया है. इसी क्रम में कई जिलों के उपायुक्त बदल दिये गये हैं. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने 26 मई को इसका आदेश जारी किया. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिना प्रभार वाले अधिकारी कार्मिक विभाग में योगदान देंगे.
Also Read: Supaul News: चेतना शिविर के दौरान छातापुर में हुई परिवर्तन की बात
अजय नाथ झा को बोकारो का नया डीसी (उपायुक्त) बनाया गया है. फैज अक अहमद मुमताज को रामगढ़ का नया डीसी बनाया गया है.आदित्य रंजन को धनबाद जिले की कमान सौंपी गयी है. इनके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी.

