नीमडीह: Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित झीमड़ी गांव में धर्मांतरण को लेकर मचे बवाल ने राज्य की सियासत को गर्मा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने इस घटना को राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया है और वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है।
चंपई सोरेन ने कहा, “राज्य में धर्मांतरण जोरों पर है और आदिवासी-मूलवासी समाज की जनसंख्या घट रही है। वहीं, बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिन्हें सरकार संरक्षण दे रही है।” उन्होंने चेताया कि अगर ऐसे हालात बने रहे तो पूरे राज्य में जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
Jharkhand : चाकुलिया में भी विवाद: “एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी 3000 प्रमाण पत्र?”
चंपई ने चौंकाने वाला दावा किया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में जहां “एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है,” वहां 3000 से अधिक मुस्लिम बच्चों के नाम से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ये प्रमाण पत्र आखिर किसके लिए और क्यों बनाए जा रहे हैं? उन्होंने इसे सुनियोजित घुसपैठ की रणनीति करार दिया।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप
Jharkhand : झीमड़ी में हिंदू समाज की नाराजगी, आरोपित परिवार के खिलाफ एकजुटता
धर्मांतरण की घटना के बाद झीमड़ी गांव में तनाव चरम पर है। ग्रामीणों ने कथित तौर पर आरोपित परिवार को गांव से निकालने की योजना बनाई है। कई लोगों का आरोप है कि गांव की बहू-बेटियों को “लव जेहाद” के तहत निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीड़ित परिवार और आरोपित के घर के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, वहीं गांव के हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। घटना के पांच दिन बाद भी गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने अपमानित होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया, ताकि धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि केवल भाजपा ही राज्य में इस पर प्रभावी रोक लगा सकती है।
इस घटना ने झारखंड में धर्मांतरण, घुसपैठ और लव जेहाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को फिर से चुनावी और सामाजिक विमर्श के केंद्र में ला दिया है।
यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार