Bokaro News: 7वीं बोकारो जिला जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता आज से शुरू हो गयी. यह प्रतियोगिता सेक्टर 6 में आयोजित की जा रही है. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बोकारो के कई अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया, खेलो इंडिया है ताकि ये बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीख सकें।
जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि इस आयोजन से शारीरिक फिटनेस समेत कई फायदे हैं, बच्चों का चयन भी किया जायेगा, जो बच्चे यहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. इसका आयोजन बोकारो जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें कुल 500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
Also Read: Motihari: मोती झील में एक युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या—पुलिस कर रही जांच