Dhanbad News : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट मॉल में कायरासंस ज्वेलर्स का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों समेत धनबाद के गणमान्य लोग मौजूद थे.
कायरासंस ज्वेलर्स के मालिक राहुल व्यास ने बताया कि कायरासंस ज्वेलर्स का उद्घाटन अक्षय तृतीया के अवसर पर किया गया है । उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे कम मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को सोना और हीरे के जेवरात उपलब्ध है.
सोने और हीरे के जेवरतों पर मैकिंग चार्ज 499 रुपये प्रति ग्राम है, वहीं डिजाइनर आभूषण की कीमत 999 रुपये प्रति ग्राम है। हीरे और चांदी के जेवरातों पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगता है.
उन्होंने बताया कि बाजार में ग्राहकों की बदलती जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए दुकान में अलग-अलग शहरों से बेहतर और खूबसूरत आभूषणों का कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. राहुल व्यास ने बताया की कायरासंस ज्वेलर्स 2015 से ही लोगो का भरोसा जीतते आया है।
Also Read : Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार