Dhanbad: धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूटबाड़ी में पिछले चार महीनों से चल रहे जमीन विवाद का शनिवार को समाधान हो गया। चिरकुंडा अंचल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी निगरानी में जमीन की घेराबंदी करवाई और स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया।
इस संबंध में जमीन के दावेदार पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “यह जमीन करीब 50 वर्ष पूर्व मेरे पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा ने खरीदी थी। इस जमीन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज, ऑनलाइन रसीद सहित, हमारे पास मौजूद हैं। जब हम लोग घेराबंदी करने पहुंचे तो अजय राय और उनके परिवार वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यह जमीन उनकी दादी की है, लेकिन जब उनसे कागजात मांगे गए, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।”
पवन शर्मा ने आगे बताया कि चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय द्वारा कई बार अजय राय से दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन बार-बार मौका देने के बावजूद वह कोई सबूत नहीं दे सके। अंततः पुलिस ने दस्तावेजों की जांच और स्थिति का जायजा लेने के बाद हमारी जमीन पर घेराबंदी कराने में सहयोग किया।
वहीं, दूसरी ओर जमीन पर दावा कर रहे अजय राय का कहना है कि उक्त जमीन उनकी दादी की है और वे इसके दस्तावेज भी प्रस्तुत कर चुके हैं, इसके बावजूद पुलिस जबरन कब्जा करवा रही है।
Also Read: कोडरमा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
घटना के दौरान चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक फागू होरो, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक दास, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन और कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस की सक्रिय भूमिका के चलते विवादित स्थल पर किसी प्रकार की हिंसा या तनाव की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन ने निष्पक्षता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा और मामले का शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया।