Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Jehanabad News: “किसान आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के परिप्रेक्ष्य में स्वामी सहजानंद सरस्वती” विषय पर व्याख्यान आयोजित

On: July 6, 2025 3:17 PM
Follow Us:
स्वामी सहजानंद पुस्तकालय सभागार में व्याख्यान आयोजित
---Advertisement---

Jehanabad News: रविवार को स्वामी सहजानंद पुस्तकालय सभागार में ‘किसान आंदोलन एवं स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में स्वामी सहजानंद सरस्वती’ विषय पर संगोष्ठी एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार ने किया.

वही इस अवसर पर चिंतक, विचारक एवं लेखक श्री राघव शरण शर्मा, संग्रहालय के कार्यकारी सचिव श्री गिरिजा बाबू, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राहुल राज आर्यन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री राजकिशोर शर्मा, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक श्री भोला बाबू तथा श्री रामजीवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार रखते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती के योगदान को विस्तार से रेखांकित किया।

मुख्य वक्ताओं ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में हुए किसान आंदोलनों, उनके संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी केवल आध्यात्मिक संत ही नहीं थे लेकिन वह एक प्रखर समाज सुधारक और जन नेता भी थे, जिन्होंने जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

Also Read: Jharkhand News: मंटू सोनी से झारखंड के अधिकारी परेशान, जानिए क्या हैं पूरा मामला

कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र सत्यप्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता बालाजी, जयप्रकाश, चितरंजन चैनपुरा, अनिल कुमार, रवि सहित कई गणमान्य श्रोता एवं नागरिक उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment