Koderma News: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई कोडरमा निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (रेसब) द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर की गई। गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर एक नीले रंग के पिट्ठू बैग पर पड़ी, जो NEW FOB (फुट ओवर ब्रिज) के पास संदिग्ध हालत में रखा हुआ था।
जब यात्रियों से उस बैग के बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने भी उस पर दावा नहीं किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर ही बैग की तलाशी ली। जांच के दौरान बैग से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 4875 मिलीलीटर पाई गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹4630 बताई गई है।
Also Read: कुड़मी समाज का “रेल टेका, डहर छेका” आंदोलन, ट्रेनों और यातायात पर असर
मौके पर ही जप्ती सूची तैयार की गई और सभी शराब को जब्त कर रेसुब पोस्ट कोडरमा लाया गया। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल की इस सतर्कता से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सफल कदम माना जा रहा है।