Gumla News: गुमला में सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आने पर सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो भड़क उठे। वही सिसई विधायक भरनो पहुंचे और पलमा-गुमला सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण किया।
भरनो ब्लॉक चौक के पास वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल से लोगों को परेशान देख विधायक ने स्वयं सड़क पर खड़े होकर एनएचआई के परियोजना निदेशक राजीव रंजन और आरकेडी कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और कड़ी फटकार लगाई।
विधायक ने कहा कि धूल के कणों के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं… बाइक सवारों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है…सड़क पर हर दो घंटे में तुरंत पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए।
स्थानीय दुकानदारों ने भी बताया कि कंपनी ने अब तक पानी का छिड़काव नहीं किया। विधायक के निर्देश के बाद तुरंत कंटेनर मंगवाकर छिड़काव शुरू करवाया गया और कंपनी ने वादा किया कि अब यह नियमित रूप से किया जाएगा। विधायक ने सड़क किनारे धान की फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा भी उठाया और कंपनी को प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया।
Also Read: Deoghar News: देवघर में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और विधायक जिग्गा सुसारन के इस कदम का स्वागत किया।