Bokaro News: बोकारो के सेक्टर-1 स्थित सांसद कार्यालय में धनबाद लोकसभा सांसद ढुलू महतो की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया.सुबह 10 बजे से ही बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर सांसद आवास पहुंचे.
जनता दरबार में कुल 203 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें मुख्य रूप से बोकारो स्टील प्लांट में ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही कट मनी, रोजगार, भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, चास नगर निगम से जुड़ी समस्याएं और प्रशासनिक शिकायतें शामिल थीं.
सांसद ढुलू महतो ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया और कहा कि “जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। हम समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।”