Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

एग्यारकुंड में मनाया गया पोषण पखवाड़ा, महिलाओं को किया गया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

On: April 18, 2025 2:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Dhanbad: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के अंतर्गत पुराना पंचायत भवन में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एग्यारकुंड उत्तर और दक्षिण पंचायत की सेविकाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं, सहायिकाएं, स्वास्थ्य सहिया, ग्रामीण महिलाएं, गणमान्य लोग एवं दोनों पंचायतों के मुखिया उपस्थित रहे।

पोषण पखवाड़ा के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया गया। गोदभराई की रस्म को फलों के वितरण से एवं अन्नप्राशन को खीर खिलाकर संपन्न किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कम खर्च में भी स्वस्थ और संतुलित आहार अपनाकर स्वयं को और अपने परिवार को पोषित रखा जा सकता है।

एग्यारकुंड उत्तर पंचायत की मुखिया काकुली मुखर्जी एवं एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय राम ने बताया कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर फल और सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक खाद्य सामग्रियों के लाभ के बारे में बताया गया।

Also Read: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता का नंगा नाच: भागलपुर के सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस, प्रशासन मौन

कार्यक्रम में सुनील घोष, मनी मंडल, कालीचरण कुमार, सतिमा पाल, रूबी शर्मा, मिलु घोष, प्रीति साहनी, मालती गोराई, प्रतिमा राय, मीतू तंतुबाई, देवजानी बाउरी, तपूना बाउरी, जमुना गोराई, चाइना दास, गौरी दास, सविता राय, सुवेदा खातून, रेखा बाउरी, अंजनी कर्मकार, सावित्री बाउरी, सरिता देवी, प्रतिमा बाउरी, सुषमा बाउरी, आरती बाउरी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment