Dhanbad News: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. इस दौरान ग्यारह प्लाटून के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया, जबकि झरिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड के साथ प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों समेत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. धनबाद के लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी.
वही इस कार्यक्रम में धनबाद एसएसपी, सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.