विश्व कल्याण और शांति के लिए Jain International Trade Organisation (JITO) द्वारा विश्व नवकार महामंत्र का जाप भव्य आयोजन 9 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे से 9.36 तक आयोजन किया जाएगा । जिसमें भारत समेत विश्व के 108 देशों के सभी समुदाय के लाखों लोग विश्व कल्याण के लिए महा जाप करेंगे ।
वहीं धनबाद में जीतो महिला विंग के द्वारा जैन मिलन जोड़ाफाटक रोड धनबाद में इस का आयोजन किया जा रहा हैं आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में दिल्ली विज्ञान भवन से जुड़ेंगे, आगे उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप धनबाद डीसी माधवी मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया हैं ।
वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व कल्याण और शांति के लिए नवकार महामंत्र का जाप किया जाएगा । साथ ही उन्होंने विश्व कल्याण के लिए जैन समुदाय के साथ – साथ सभी समुदाय से इस माह जाप में शामिल होने की अपील की ।
रिपोर्टर : नेहा पांडे की रिपोर्ट