Dhanbad News: खबर धनबाद के धैया जैन मंदिर से हैं जहां पर्युषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुबह अभिषेक, शांतिधारा और पूजा की गई। आज पयुर्षण पर्व का एक महत्वपूर्ण दिन था जिसे हम धूप दशमी के रूप में मनाते हैं।
पर्युषण पर्व के अवसर पर सांगानेर जयपुर से पधारे पंडित आदर्श शास्त्री जी ने धूप दशमी की कथा सुनाई जिसमें उन्होंने इस पर्व का महत्व समझाया।
इसके बाद समाज के सभी पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने मंत्रोच्चार के साथ पात्र में रखी अग्नि में आहुति दी। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन, संजय गोधा, सत्येन्द्र जैन, सुशील बाकलीवाल, विनोद जैन, प्रमोद जैन, रिद्धि गोधा, अंशी जैन, भारती जैन, रेणु जैन आदि शामिल हुए।
Also Read: Dhanbad News: मोनेट कंपनी परिसर में ग्रामीणों द्वारा शव रखकर विरोध प्रदर्शन