Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

धुर्वा थाना में ASI और मुंशी के बीच मारपीट, SSP ने दिए जांच के आदेश

On: July 1, 2025 12:46 PM
Follow Us:
रांची धुर्वा थाना मारपीट
---Advertisement---

Ranchi: राजधानी के धुर्वा थाना परिसर में सोमवार को एक बड़ा मामला सामने आया, जहां ASI सुदीन रविदास और मुंशी उदय शंकर यादव के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि चोरी और छिनतई के आरोप में पकड़े गए 12 संदिग्धों में से आधा दर्जन को बिना कारण छोड़ने को लेकर विवाद हुआ।

जानकारी के अनुसार, ASI सुदीन रविदास संदिग्धों को हाजत में बंद कर घर चले गए थे। जब वे ड्यूटी पर लौटे तो देखा कि छह संदिग्धों को छोड़ दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने मुंशी से जवाब-तलब किया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मुंशी ने ASI की पिटाई कर दी।

Also Read: Latehar News: बेतला नेशनल पार्क 1 जुलाई से 3 महीने के लिए बंद

घटना के वक्त मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद ASI सुदीन रविदास ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से शिकायत की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। धुर्वा थाना स्तर पर अनुशासन को लेकर यह घटना चिंता का विषय बन गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment