Dumka: रानीश्वर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्री राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सोमवार को रंगालिया पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष जताया।
निरीक्षण की शुरुआत रंगालिया पंचायत सचिवालय से की गई, जहाँ 15वें वित्त आयोग की मद से चल रहे मरम्मति एवं रंगरोगन कार्य का अवलोकन किया गया। बीडीओ ने कार्य की गुणवत्ता को जांचा और आवश्यक निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात रंगालिया गाँव में आम बागवानी योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) का शुभारम्भ पंचायत की मुखिया द्वारा लाभुक सामु मुर्मू के खेत में गड्ढा खुदाई कर किया गया। इस मौके पर अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया, जिनमें लाभुक राजाराम बास्की की डोभा योजना, मौसे सोरेन की बिरसा सिंचाई कूप योजना, पिन्टु मुर्मू की तालाब योजना तथा नाली निकास योजना शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि सभी योजनाओं में सूचना बोर्ड लगाए गए हैं और डोभा तथा तालाब निर्माण स्थलों पर मजदूर कार्यरत पाए गए।
बीडीओ का अगला पड़ाव बमनडीहा गाँव रहा, जहाँ 15वें वित्त मद से निर्मित नल-जल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित पंचायत सचिव को योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण दौरे में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कनीय अभियंता, पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और पंचायत स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। बीडीओ ने सभी से योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।