Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Dhanbad News: रतनजी रोड, पुराना बाजार में 120 वर्षों से मनाया जा रहा है दुर्गोत्सव

On: September 25, 2025 5:38 PM
Follow Us:
Dhanbad News: रतनजी रोड, पुराना बाजार में 120 वर्षों से मनाया जा रहा है दुर्गोत्सव
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद कोलफील्ड दुर्गा पूजा की तैयारियों में लोग पूरी तरह से जुट गया है। सभी चौराहों पर बिजली की सजावट की जा रही है और विभिन्न पूजा स्थलों पर पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित रतनजी रोड पुराना बाजार दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपना 120वां वर्ष मना रही है। इस दुर्गा पूजा में गुलाबी नगरी जयपुर और रणथंभौर के दृश्य प्रस्तुत किए जाएँगे।

add

पूजा समिति के प्रेस प्रभारी सुभाष खेतान ने बताया कि रतनजी रोड, पुराना बाजार में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1906 में हुई थी। इस वर्ष समिति अपना 120वां वर्ष पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यहां लगभग 9 लाख रुपए की लागत से राजस्थानी माता का मंदिर बनाया जा रहा है, जो आपको गुलाबी नगरी जयपुर और रणथम्भौर का एहसास कराएगा।

इसके साथ ही भक्तों को पंडाल परिसर में भगवान गणेश के अनेक रूपों के दर्शन होंगे। जिनमे सिद्धि विनायक, कही मुसकराज, कही लाल बाग के राजा, कही गणपति विनायक, कही गजानन, कही एक दंत, कही लंबोदर, कही विघ्नहर्ता, कही भाल चन्द्र, कही शुभकर्ता, कही गौरीसुत, कही मंगलमूर्ति, कही सुपकर्ण, कही सुरेशवरम, कही चतुर्भुज, कही देवाधी देव के रूपो में पंडाल परिसर में मौजूद रहेंगे।

Also Read: Jharkhand News: हर गांव में पक्की सड़क बनेगी: जयराम महतो

उन्होंने बताया कि रतनजी रोड पुराना बाज़ार दुर्गा पूजा समिति पिछले छह महीनों से इस आयोजन की तैयारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं के लिए भी शौचालय से लेकर पंखे तक की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment