Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

नवविवाहिता की रहस्यमय मौत से सनसनी, शादी के दो दिन बाद कुएं में मिला शव

On: May 14, 2025 7:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Deoghar: देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनियाटांड़ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज दो दिन बाद ही एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान उबिया गांव निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है, जिनकी शादी दो दिन पूर्व ही जमुनियाटांड़ के धनंजय यादव से धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी।

शादी के बाद जैसे ही आरती ससुराल पहुंची, खुशियों से घर-आंगन गूंज उठा। लेकिन किसे पता था कि यह खुशी चंद घंटों में ही मातम में बदल जाएगी। शादी के 24 घंटे के भीतर ही आरती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिवार और ग्रामीणों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन जब नवाहार स्थित एक कुएं से उसका शव बरामद हुआ, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।

मेहमानों के बीच पसरा मातम
बताया जा रहा है कि जिस रात यह घटना घटी, उसी रात धनंजय की छोटी बहन की भी शादी थी। शादी की तैयारियों और बारातियों की मौजूदगी के बीच माहौल खुशियों से भरा था। लेकिन नवविवाहिता की अचानक हुई रहस्यमय मौत ने सबको झकझोर दिया। बावजूद इसके, परिवार ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए आनन-फानन में छोटी बहन की शादी संपन्न करवाई।

हर आंख थी नम, हर दिल था खामोश
नवविवाहिता के मायके वाले भी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि बेटी को विदा कर के लौटते ही ऐसी मनहूस खबर उनका इंतजार कर रही होगी। शव मिलने की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की मदद से जब शव को कुएं से बाहर निकाला गया, तो हजारों की भीड़ जमा हो गई—हर आंख नम थी और हर चेहरा खामोश।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

Also Read: बीआईटी सिंदरी बना रणक्षेत्र: रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों का तांडव, जूनियर्स पर हमला, आधा दर्जन घायल

आरती की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर नई दुल्हन की रहस्यमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, वहीं पुलिस की जांच से ही इस दर्दनाक रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment