Dhanbad News: खबर झारखंड के धनबाद से हैं जहां उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर स्वच्छता पूजा पंडाल प्रतियोगिता 2025 के तहत दुर्गा पूजा पंडालों के मूल्यांकन के लिए अंचलवार टीमों का गठन किया गया। धनबाद अंचल, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, कलियासोल, बलियापुर, झरिया, बाघमारा, तोपचांची और पुटकी अंचलों के लिए इसका गठन किया गया है। संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी और संबंधित थाना के थाना प्रभारी पंडालों का मूल्यांकन करेंगे।

उपायुक्त के निर्देश पर, टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूजा पंडाल का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। अगला मूल्यांकन 26 सितंबर को और अंतिम मूल्यांकन 2 अक्टूबर को होगा। इसके बाद सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली पाँच पूजा समितियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।
Also Read: Dhanbad News: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में STEMVis कार्यक्रम का उद्घाटन





