Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

किरायेदार महिला ने की मकान मालिक की बेरहमी से हत्या, लोढ़ा मारकर उतारा मौत के घाट

On: May 13, 2025 6:25 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bokaro: शहर के बीएस सिटी थाना क्षेत्र स्थित कॉपरेटिव कॉलोनी सोसाइटी के प्लॉट नंबर 192ए में 11 मई को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। यहां एक महिला किरायेदार ने मकान मालिक कलिका राय की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मृतक अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ अपने बिस्तर पर पड़े थे। उनका चेहरा किसी भारी और भोथरे वस्तु से बुरी तरह कुचला हुआ था। मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह के बयान पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 92/24 दिनांक 12.05.24 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने इस संवेदनशील हत्याकांड के शीघ्र उद्भेदन हेतु नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया। टीम ने फोरेंसिक विशेषज्ञों, डॉग स्क्वाड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की।

जांच के दौरान SIT को मृतक के घर में किरायेदार के रूप में रह रही रूणा देवी पर संदेह हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रूणा देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि मकान मालिक कलिका राय द्वारा बार-बार की जा रही छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

घटना वाली रात कलिका राय ने उसे मछली देने के बहाने बुलाया और जब उसने गलत हरकतों का विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर किचन से लोढ़ा उठाकर उनके सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद रूणा देवी ने मकान में ताला लगाया और चाभी को बाहर फेंक दिया।

रूणा देवी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून से सनी नाईटी, एक मोबाइल फोन और मकान की चाभी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी रूणा देवी (पति नवल ठाकुर), निवासी दूंदी बाजार, अंसार साइकिल दुकान के पास, बीएस सिटी, बोकारो को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: पांडरा में धूमधाम से संपन्न हुआ दो दिवसीय बाबा धर्मराज पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और दोषी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी। यह हत्याकांड न केवल महिला अपराध से जुड़ा गंभीर मामला है, बल्कि समाज में घटती सहनशीलता की ओर भी इशारा करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment