Dhanbad News: खबर धनबाद से हैं जहां धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार नए भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया।
प्रस्तावित प्लान के अनुसार ओपीडी के लिए भवन निर्माण, बाउंड्री निर्माण, इमरजेंसी एरिया, वेटिंग एरिया निर्माण, शेड निर्माण, ओपीडी हेतु पार्किंग निर्माण, शौचालय निर्माण, अप्रोच रोड निर्माण, पाथवे निर्माण समेत बिना प्रयोग वाले पुराने भवन के अतिक्रमण को खाली कराकर तोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण, दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन पार्किंग निर्माण, सदर अस्पताल में एक तल बढ़ाने, प्रतीक्षालय निर्माण, पेयजल की व्यवस्था करने, एमटिसी वार्ड का निर्माण करने, डायलिसिस केंद्र में एक तल और बढ़ाने, किचन निर्माण करने, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा जांच घर का निर्माण करने, प्रशिक्षण केंद्र निर्माण समेत सभी आधारभूत संरचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज सदर अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान नए भवन निर्माण, ओपीडी, बाउंड्री, पार्किंग, शौचालय, अप्रोच रोड, प्रतीक्षालय और अन्य आधारभूत संरचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुराने और बिना प्रयोग वाले भवनों को तोड़ने, मरम्मत करने और आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते… pic.twitter.com/BUzhN6iU5l
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) September 2, 2025
निरीक्षण के क्रम में धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने स्टाफ क्वार्टर एरिया, पीसी एंड पीएनडीटी कार्यालय, एनसीडी कार्यालय, फूड एंड ड्रग कंट्रोल कार्यालय, पैथोलॉजी लैब, पंचकर्मा के नए भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित प्लान के अनुसार भवन निर्माण, मरम्मती, पुराने भवन को तोड़ने, तथा आम जनों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Also Read: Dhanbad News: धनबाद में 500 से अधिक तालाबों का होगा निर्माण – आदित्य रंजन
मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर उपाधीक्षक डॉ संजीव प्रसाद, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, डीएमएफटी टीम व अन्य उपस्थित थे।