Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

परिसदन भवन, हजारीबाग का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण, उपायुक्त ने किया उद्घाटन

On: April 28, 2025 9:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Hazaribagh: हजारीबाग परिसदन भवन, जो प्रमंडलीय मुख्यालय के रूप में अनेक अति विशिष्ट गणमान्यों का स्वागत करता है, का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। सोमवार को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने इस नवनिर्मित भवन का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, सदर एसडीओ श्री वैद्यनाथ कामती, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन श्री अमित कुमार, नज़ारत उपसमाहर्ता श्री प्रदीप कुमार तथा सहायक अभियंता श्री सचिन कुमार भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने संपूर्ण भवन का अवलोकन किया और भवन के अन्य साज-सज्जा कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण परिसदन भवन में मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्यों का आवागमन होता है। उनके नियमित प्रवास तथा बैठक के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है। स्वच्छता, बेहतर सुविधाओं और भव्यता से युक्त यह भवन न केवल आगंतुकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि इससे जिले की सकारात्मक छवि भी उजागर होगी।

Also Read: जारी प्रखंड का उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने किया दौरा, हुए कई महत्वपूर्ण उद्घाटन

उन्होंने भवन के कायाकल्प कार्य में जुटे सभी कर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हजारीबाग को एक नया गौरव मिला है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment