Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: निरसा में इंडियन बैंक का सायरन बजने से मची अफरा-तफरी…

On: June 20, 2025 12:06 PM
Follow Us:
निरसा में इंडियन बैंक का सायरन बजने से मची अफरा-तफरी...
---Advertisement---

Dhanbad News: गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार नेशनल हाईवे के बगल में स्थित इलाहाबाद बैंक, जो अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है, में अचानक सायरन बजने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

बिजली नहीं रहने के कारण उस स्थान पर अंधेरा था और इसी बीच अचानक बैंक का सायरन बजने लगा तो आसपास के लोग घबरा गये और भीड़ की शक्ल में बैंक की ओर जुटने लगे, तभी किसी ने इसकी सूचना निरसा थाने की पुलिस को दी.

घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस उक्त बैंक की ओर बढ़ी और महज 5 मिनट में बैंक पहुंच गयी और पहुंचते ही बैंक परिसर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और बैंक कर्मियों को इसकी सूचना दी.

बैंक कर्मचारी बैंक की चाबियां लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बैंक खोला। पूरे बैंक परिसर की तलाशी ली गयी. हर कमरे की गहनता से तलाशी ली गई तो साफ समझ आ गया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण अचानक सायरन बज गया है।

Also Read: Motihari News: मोतिहारी में घायल चालक ने चाकूबाजी के बाद कार से तीन महिलाओं को रौंदा

पुलिस की मौजूदगी में बैंक कर्मचारी संतुष्ट हुए और इंडियन बैंक बंद कर अपने अधिकारियों को सूचना दी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment