Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Deoghar News: देवघर में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

On: September 8, 2025 4:46 PM
Follow Us:
देवघर में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
---Advertisement---

Deoghar News: उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा के निर्देशानुसार एवं उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में देवघर में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना है।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने कहा कि जब तक सरकारी योजनाएं पात्र लाभार्थियों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से नहीं पहुंचेगी, तब तक अभियान की वास्तविक सफलता अधूरी रहेगी। उन्होंने सभी मास्टर प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और अपने-अपने ब्लॉकों में योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

कार्यशाला के दौरान बताया गया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में ऐसे गांवों की पहचान की गई है, जहां 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति की आबादी निवास करती है। इन गाँवों में आदि सहयोगी और आदि साथी को प्रशिक्षित करके जनजातीय समुदाय तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से शासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है।

 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि वे पूर्ण समर्पण, सामुदायिक सहभागिता एवं तकनीकी कौशल का उपयोग करते हुए देवघर के जनजातीय समाज के सतत एवं सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।

Also Read: Ranchi News: टाटा स्टील के चीफ रेजिडेंट एग्जीक्यूटिव ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

वही तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम-जेएसएलपीएस, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment