Ranchi News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का 13वां सम्मेलन 14 और 15 अप्रैल को रांची में होगा. अधिवेशन की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है. हाल ही में झामुमो की संविधान संशोधन समिति की एक अहम बैठक रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई.
जिसमें प्रदेश मंत्री सुदिव्य कुमार, वरिष्ठ नेता योगेन्द्र प्रसाद और पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के लिए संविधान में आवश्यक संशोधन पर विस्तार से चर्चा की गई. पार्टी महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि संविधान संशोधन समिति मसौदे को अंतिम रूप देने में जुटी है, ताकि महाधिवेशन के दौरान प्रस्ताव पेश किया जा सके.
Also Read : धनबाद के मशहूर असर्फी हॉस्पिटल पर 35 लाख रुपए का जुर्माना
सम्मेलन में प्रदेश भर से JMM पार्टी प्रतिनिधियों के जुटने की संभावना है, जहां संगठनात्मक दिशा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी.