Gumla News: जारी थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित कोटरीझरिया नामक स्थान पर भीषण सड़क हादसे में 30 वर्षीय रोहित रॉय (पिता अरुण रॉय) की मौत हो गई। रोहित वर्तमान में एमएलए रोड, चैनपुर में रह रहे थे और मूल रूप से कस्तूरबा कॉलोनी, बाजार समिति थाना बहादुरपुर, जिला पटना के निवासी थे। हादसा बुधवार शाम करीब सात बजे हुआ बताया जा रहा है।
जब रोहित अपनी बाइक से डुमरी से जर्दा स्थित अपने काम के सिलसिले में जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गई। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद रोहित का बड़ा भाई उसे फोन करता रहा लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण बात नहीं हो पाई। सुबह जब ग्रामीणों ने रोहित का शव दुर्घटनास्थल पर देखा तो तत्काल जारी थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने रोहित के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। रोहित के सड़क हादसे में निधन से उसका परिवार काफी दुखी है।
Also Read: Nalanda News: नालंदा में संदेहास्पद स्थिति में बुजुर्ग की मौत