गांडेय विधायक Kalpana Soren ने ली विधायक पद की शपथ

JMM विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने विधानसभा के सदस्य पद की शपथ ले ली है. कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक हैं.

Kalpana Soren को झारखंड विधानसभा के स्पीकर कक्ष में शपथ दिलाई गई. विधानसभा ने कल्पना के विधानसभा में अपने कक्ष में शपथ दिलाई.


लोकसभा चुनाव के साथ हुए गांडेय विधानसभा उपचुनाव में Kalpana Soren ने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में JMM के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने BJP प्रत्याशी दिलीप वर्मा को मात दी थी. कल्पना ने दिलीप वर्मा को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया था.


JMM विधायक सरफराज गांडेय से विधायक थे. उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देकर खाली किया था. हेमंत सोरेन से जब ईडी पूछताछ कर रही थी तभी ऐसी आशांका थी कि हेमंत की गिरफ्तारी हो सकती है.

ऐसी स्थति में राज्य और पार्टी के अंदर उथल-पुथल न हो और कल्पना मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाल सके, इसलिए गांडेय विधानसभा पद को खाली किया गया. गांडेय को JMM के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. इसलिए भी गांडेय सीट को ही खाली किया गया.

यह भी पढ़े: बोकारो में बाल विवाह का मामला आया सामने

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.