Delhi: Kangana Ranaut ने लोकसभा में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई और मंडी की जनता की तरफ से अपनी बात रखी.
लोकसभा अध्यक्ष के सामने उन्होंने कहा “माननीय अध्यक्ष मोहदय जी अपने और मंडी की जनता की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करती हूं. आभार करती हूं कि आपने पहली बार मुझे मंडी क्षेत्र के विषय में बोलने का मौका दिया.”
Kangana Ranaut: मंडी की विलुप्त होती कला शैलियों पर चिंता
कंगना ने मंडी क्षेत्र की विलुप्त हो रही कला शैलियों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा “हमारे मंडी क्षेत्र में बहुत सारी कला शैलियां हैं, जो विलुप्त हो रही हैं. हमारे हिमाचल क्षेत्र में एक विशेष घर बनाने की कला शैली है. वहां भेड़ और याक के ऊनों से विभिन्न वस्त्र बनाए जाते हैं, जैसे जैकेट, स्वेटर, शॉल और टोपियां जिनका बाहर के देशों में बहुत मूल्य मिलता है.”
Kangana Ranaut: हिमाचल के संगीत एवं जनजातीय संस्कृति पर दिया जोर
कंगना ने हिमाचल के विशेष संगीत और जनजातीय संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा “हमारे हिमाचल का जो म्यूजिक है खास तौर पर स्पीति या किन्नौर, भरमौर के क्षेत्र में पाए जाने वाला जो ट्रॉयबल है उनके जो कपड़े और जो 8 फोक फॉर्म हैं वो भी विलुप्त होती जा रही हैं तो उनके विषय में क्या कदम उठाए जा रहे हैं?”
जनता की उम्मीदें एवं Kangana Ranaut की प्रतिबद्धता
चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने जिस तरह संसद में बेबाक होकर अपनी बात रखी है उसे देखकर यही लगता है कि वो आने वाले समय में जनता के लिए बहुत कुछ करने वाली हैं. देखना होगा कि कंगना ने मंडी की जनता के लिए जो मुद्दे संसद में रखे हैं उस पर कब काम शुरू होता है.
यह भी पढ़े: Saryu Roy झारखंड में नया राजनीतिक मोर्चा बनाने की कोशिश में जुटे हैं
वर्कफ्रंट पर है Kangana Ranaut
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले यह फिल्म 4 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट टाल कर आगे बढ़ा दी गई। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.