Lady Zaheer Khan: सचिन ने ढूंढ निकाला, जान लीजिए कौन है

Spread the love

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल ड्रेस पहनी एक बच्ची हूबहू जहीर खान के स्टाइल में गेंदबाजी करती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकी उस बच्ची को फैंस ने तो अभी से ही ‘लेडी जहीर खान’ (Lady Zaheer Khan) कहना शुरू कर दिया है।

जी हां, भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में तो आप जानते ही हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास उठाकर देखें तो उनसे बेहतर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब तक कोई नहीं है। उस महान खिलाड़ी ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और तब से लेकर आज तक टीम इंडिया में उनके जैसा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश पूरी नही हो सकी।

‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब ये तलाश पूरी कर ली है! सचिन इस छोटी बच्ची की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने X (ट्यूटर) अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और स्कूल ड्रेस में गेंदबाजी करती बच्ची की तुलना अपने साथी खिलाड़ी जहीर खान से की है।

सचिन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- “सहज, सरल और देखने में प्यारा, सुशीला मीना की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपको भी ऐसा लगता है।” जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं, सचिन तेंदुलकर इस वीडियो पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- ”आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं, और मैं भी इससे सहमत हूं। इनका एक्शन कितना सरल और प्रभावशाली है। उम्मीद है ये आगे चलकर अपनी पहचान बनाएंगी।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है। ये राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला एक गरीब परिवार से आती हैं और उनके पिता खेती, मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं।

वहीं, आंखों में वही जुनून, गेंदबाजी का वही एक्शन और बॉलिंग क्रीज के पास आकर ठीक वैसा ही जंप, इसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं और ज्यादातर फैंस इस बच्ची को ‘Lady Zaheer Khan’ के नाम से पुकार रहे है।

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: पूर्व RTO कांस्टेबल के घर पर मिला कुबेर का खजाना

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.