Latehar: बालूमाथ दुर्गा बाड़ी का पूजा पंडाल इस बार केदारनाथ मंदिर के प्रारूप पर बनाया गया है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना है, इस दुर्गा पूजा में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन, 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा जहाँ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है लोग पंडाल में पहुँचकर भागवत कथा का सरन कर रहे है इसके साथ ही भक्ति के रस में डूबे नजर आ रहे है |
राजस्थान से चल कर आई राधा रानी गौशाला सिरोही के प्रवचनकर्ता विनी किशोरी जी ने कहा
श्रीमद् भागवत महा पुराण की जो कथा है वह समस्त प्राणियों के लिए कारक और कल्याणकारी है, श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में हमें भक्ति, ज्ञान, बैरागी तीनों का समावेश मिलती है जो मनुष्य के जीवन को सुधरता है तथा उसके मरनोउपरांत भी उसे सुंदर बनाती है उन्होंने क्षेत्र वाशियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्ति भावना से जुड़ने की अपील की साथ ही धर्म के प्रति अपना उत्साह दिखाते रहने और यूं ही भगवान की कथा में रुचि लेने की बात कही,
यह भी पढ़े: बालूमाथ में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, प्रसिद्ध कथावाचक विनी किशोरी करेंगी कथावाचन
Ranchi में Maa Durga के पंडालों की छटा, भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना Dhurva का Shri Ram मंदिर