Latehar: लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 39 पर दोमुहान के पास जेपीएस बस को ओवरटेक करने के दौरान कार और टेंपो को अपने चपेट में ले लिया। घटना में अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार एक की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की घायल होने की सूचना है। घटना करीब एक बजे की है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मनिका थाना को दी, जिसके बाद मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचे घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लातेहार सदर अस्पताल भेजवाया, इधर लातेहार सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने घटना में घायल सफदर इमाम की मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को चिकित्सक डॉक्टर विविक विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार कर और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घायलों में अमिक अंसारी, ज्यान अंसारी, आयान अंसारी सभी रांची के पुनदाग के रहने वाले है। फंटूस अमित कुमार लातेहार के जुबली चौक के रहने वाले हैं जो घायल है।
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीए का अपने परिवार बेतला से घूम लौट रहे थे
घटना में घायल पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का पूर्व पीए का परिवार बताया जा रहा है, जो बेतला से घूम कर लौट रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, जिसमें उनका छोटा भार्ठ सफदर इमाम की मौत हो गई वहीं अन्य घायल है। साथ ही बस ने टेम्पू को भी अपने चपेट में लिया है। उसमें भी कुछ लोग घायल है, जिनकी स्थित नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Akhilesh vs JDU: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सियासी तकरार
BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी के लोग बैठे धरने पर, Uday Singh Dev पर लगाया मनमानी का आरोप