आदिवासी नेता के साथ हुआ दुर्व्यवहार – भाजपा जनजाति मोर्चा

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी (Lohardaga District Congress Committee) में सोमवार को हुए समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा के बाद राजनीति तेज हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखेर भगत से हुई धाका मुक्की के बाद भाजपा जनजाति मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिवासी नेता के साथ हुए दुर्व्यहार का निंदा किया है।

पूर्व विधान परिषद प्रवीण सिंह, बीजेपी जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष अमीत लोहरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंग उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरते हुए कहा जिले में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी और आदिवासी अध्यक्ष के साथ दुर्व्यहार कही से भी उचित नहीं है जनजाति मोर्चा इसका कड़ा निंदा करती है इस कार्य से जनजाति समाज को आहत पहुंची है कांग्रेस पार्टी करती कुछ है और कहती कुछ है कांग्रेस सिर्फ आदिवासी को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है और कांग्रेस पार्टी एक विशेष समुदाय पर निर्भर होकर कार्य करती है कांग्रेस के संरक्षण में ही विशेष समुदाय जिले में जमीन जिहाद का खेल चला रही है राज्य सरकार को एस आई टी का गठन कर इसका जांच कराना चाहिए।

इसके अलावा पूर्व विधान परिषद प्रवीण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में जो ठेकेदारी, अंचल एवं आदिवासी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग कैसे कांग्रेस पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं और भोले भाले आदिवासी को धमका कर अपना काम निकालना चाहते हैं, इसी के विरोध में भाजपा के जनजाति कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक प्रखंड में आदिवासी अपमान सप्ताह मनायेगी, और प्रखंडों में अपने हिसाब से कार्यक्रम करेगी, एक तरफ E.D द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी को इंडिया गठबंधन आदिवासी का अपमान बतलाती है और ऐसे मामले में चुप रहती है जबकि वह भ्रष्टाचार का मामला था और भाजपा को E.D से कोई लेना देना नहीं है।

अगर कांग्रेस सही में आदिवासी का हित चाहती है तो राज्य सरकार में एक S.I.T गठन का सिर्फ जमीन का जांच करा दे खास तौर पर रोड किनारे वाला जमीन खुद कांग्रेस को पता चल जाएगा उसके सीने में बैठकर कैसे कुछ लोग आदिवासी का हक मार रहे हैं और अब आदिवासी समाज खास तौर पर उरांव समाज के संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं, और उरांव समाज को भी समझना पड़ेगा उनका असली हितेशी कौन है ।

रिपोर्ट :-अमर गोस्वामी

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.